ड्रोन तकनीक से ओएचई मॉनिटरिंग की शुरुआत

Chandu
0

 


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल में थर्मल इमेजिंग प्रणाली का शुभारंभ

रायपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल में रेल प्रणाली के रखरखाव और सुरक्षा को नई दिशा देते हुए ड्रोन आधारित ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) मॉनिटरिंग एवं थर्मल इमेजिंग प्रणाली का शुभारंभ किया गया। इस नई तकनीक की शुरुआत उरकुरा ट्रैक्शन सब स्टेशन में की गई।


कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर  राजीव कुमार बरनवाल और मंडल रेल प्रबंधक  दयानंद ने संयुक्त रूप से किया।

यह भारतीय रेल में अपनी तरह की पहली पहल है, जिसके तहत ड्रोन तकनीक के माध्यम से ओएचई की थर्मल इमेजिंग और निरीक्षण किया जाएगा।


इस प्रणाली की मदद से ओएचई में संभावित ढीले कनेक्शन, अधिक तापमान वाले बिंदु, और अन्य विद्युत दोषों की शीघ्र पहचान संभव होगी। इससे न केवल रेल प्रणाली की सुरक्षा और विश्वसनीयता बढ़ेगी, बल्कि रखरखाव की दक्षता में भी उल्लेखनीय सुधार आएगा।


रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह कदम भारतीय रेल को एआई-सक्षम प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि की ओर ले जाएगा।


कार्यक्रम के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक  बजरंग अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर  अनुराग तिवारी,  प्रतीक मिश्रा,  अमित गुप्ता,  विवेक पटेल और  अभिनव कुमार राठौर सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Todaypioneer

To Top